ओ.आई.एम.टी. मे पंडित विश्व मोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा पर राग नट भैरव की प्रस्तुति से मन्त्रमुग्ध हुए श्रोता
●संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने किया पंडित विश्व मोहन भट्ट और तबला वादक अभिषेक मिश्रा को शॉल उड़ा कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित
ऋषिकेश दिनाँक 1 नवंबर 2022 को ओंकारानंद सरस्वती नाट्य कला अकादमी स्थित ऑडिटोरियम मे ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ओआईएमटी) और स्पिकमैके द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ.विकास गैरोला द्वारा कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
विश्व प्रसिद्ध मोहन वीणा वादक, पद्मभूषण से सम्मानित, ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट की राग नट भैरव की प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हुए। यह राग भैरव अंग का एक प्रमुख राग है।पंडित विश्व मोहन भट्ट ने छात्रों को मोहन वीणा वाद्ययंत्र से अवगत करवाया जो की उनके द्वारा हवाईयन गिटार को संशोधित कर बनाया गया एक तंत्रवाद्यय है,चौदह अतिरिक्त तारों के साथ यह वाद्ययंत्र कई भारतीय तंत्रवाद्यों जैसे की सितार, सरोद,सारंगी, संतूर एवं वीणा से अपने को अलग बनाता है और साथ ही पंडित विश्व मोहन भट्ट को तंत्रकारी अंग एवं गायकी अंग को समायोजित करने का एक अनूठा मौका देता है।
कार्यक्रम के दौरान पंडित विश्व मोहन भट्ट ने छात्रों के आग्रह पर मोहन वीणा पर मीटिंग बाइ द रिवर की प्रस्तुति भी दी, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के गौरवमयी इतिहास एवं कुछ बारीकियों को भी जाना। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने किया।
उन्होंने बताया कि हमें भारतीय साँस्कृतिक धरोहर को अपनी आने वाली पीढ़ियों के हाथ में सौपना चाहिए ताकि वह भारतीय संस्कृति के मूल्य को पहचान सके,भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने एवं आज की पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराने के प्रयासों के लिए पंडित विश्व मोहन भट्ट,एवं स्पिकमैके संस्था का धन्यवाद किया। तबला वादक अभिषेक मिश्रा की जुगलबंदी का श्रोताओं ने जम कर लुत्फ लिया।डॉ.अपूर्व त्रिवेदी ने ओंकारानंद आश्रम हिमालय के अध्यक्ष महंत स्वामी विश्वेश्वरानंद सरस्वती एवं ओंकारानंद सरस्वती नाट्य कला अकादमी की निदेशक,कुमारी सोमाशेखरी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने पंडित विश्व मोहन भट्ट और तबला वादक अभिषेक मिश्रा को शॉल उड़ा कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे राजीव सिंह रौतेला, श्रीमती शालिनी रौतेला, प्रमोद उनियाल,नवीन द्विवेदी, अजीत नेगी, कैलाश जोशी,अरुण दूबे, मुकेश शर्मा, शिवांगी भाटिया,डॉ. राजेश मंचनदा आदि मौजूद थे।