17 गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त होकर लौटे बलवंत सिंह रावत का ग्रामवासीयों ने किया भव्य स्वागत


ऋषिकेश। मंगलवार की दोपहर पूर्व सैनिक बलवन्त सिंह रावत सेवानिवृत होकर लोटे बलवंत सिंह रावत का ग्रामीणों ने उनके आवास पर जोरदार स्वागत किया।बलवंत सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया की गढ़वाल राइफ़ल से 24 साल सेवा देने के पश्चात हवलदार पोस्ट पर सेवानिवृत्त होकर लौटा हूँ हम सैनिकों को देश की सेवा के साथ साथ परिवार की ज़िम्मेदारियों को भी निभाना होता है आज सेवानिवृत्त होने के पश्चात घर पहुँचने पर भव्य स्वागत से मैं अभिभूत हूँ समस्त देवेन्द्र विहार गुमानीवाला के निवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ ।
इस दौरान स्वागत करने वालों में जयेंद्र रमोला, ज़िला पंचायत संजीव चौहान,पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , सेवानिवृत के छोटे भाई मनवीर सिंह रावत, अशोक मालिक, सुशील मलिक, पुष्पेंद्र शेरावत,मनोज गुसाई, बलदेव नेगी, नवीन देशवाल,धनवीर रावत, प्यार सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, बेताल सिंह नेगी, हितेंद्र नारायण शर्मा, किशोरी पैन्यूली, पी डी शर्मा, मनोज गुसाँई, सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद थे।