एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बी.एस.सी. (हॉनर) नर्सिंग 2022 बैच का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
1 min readऋषिकेश।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बी.एस.सी. (हॉनर) नर्सिंग 2022 बैच का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह व संस्थान के अन्य फैकल्टी सदस्यों ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा व्यवसाय है।
जिसका मरीजों की देखभाल में चिकित्सकों की तुलना में अधिक योगदान होता है, लिहाजा नर्सिंग केयर से जुड़े लोगों को मरीज के साथ सद्व्यवहार रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देना चाहिए। डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि नर्सिंग का अर्थ केयरिंग है, लिहाजा नर्सिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को पेशेंट देखभाल में दक्ष होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग छात्राओं को एम्स ऋषिकेश परिवार में शामिल होने के लिए बधाई दी और उनका स्वागत किया।
समारोह की शुरुवात सरस्वती वंदना से की गई I
इस अवसर पर वीडियो के माध्यम से नर्सिंग महाविद्यालय की गतिविधियों की झलक तथा पूर्व के वर्षों में आयोजित चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की स्मृतियों को प्रस्तुत किया गया।समारोह के दौरान एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह,हेड ऑफ डिपार्टमेंट बायोकेमिस्ट्री डॉक्टर अनीसा आतिफ मिर्ज़ा,चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की आचार्य व 2022 बैच के को-ऑर्डिनेटर रूपिंदर देओल, सह आचार्य और नर्सिंग ट्यूटर मिस पूनम समेत संस्थान के कई फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।