श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम भूपतवाला में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित
1 min read●गुजरात से तापड़िया आश्रम के हजारों भक्तगणो ने श्रीमद्भागवत कथा के भक्ति रस का आनंद लिया
कमल कुमार अग्रवाल/हरिद्वार 5 नवंबर 2022 को श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम भूपतवाला हरिद्वार में तापड़िया आश्रम बाबरा गुजरात के परम पूज्य स्वामी 1008 घनश्याम दास बापू महाराज के परम सानिध्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज अपराहन दोपहर में श्री राम जन्म हुआ।
आपको बता दें जहा तापड़िया आश्रम के हजारों भक्तगण जो कि गुजरात से आए हुए हैं कथा सुन तथा भगवान राम जन्म की महिमा देख भाव विभोर हो उठे कथा व्यास परम पूज्य अमित प्रसाद भट्ट जी के श्री मुख से संगीतमय कथा का श्रवण कर समस्त श्रोता श्री राम जन्म की महिमा सुन झूम उठे मानो की उन्हें सामने प्रत्यक्ष रूप में ईश्वर की अनुभूति हो रही हो।
परम पूज्य 1008 घनश्याम दास महाराज ने कहा हरिद्वार जैसी पावन धरा पर जो भी तापड़ी आश्रम के भक्त गण कथा श्रवण कर रहे हैं या किसी ना किसी माध्यम से कथा उन तक पहुंच रही है उन सभी को उनके मनवांछित फल प्राप्त होंगे तथा सभी भक्तों गणों को इस पावन धरा हरिद्वार नगरी में कथा सुनने पर तथा कथा आयोजन में भाग लेने पर उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करते हुए ईश्वर से कामना करता हूं।
कहा सभी भक्त जनों की सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति के साथ-साथ उनके सभी मनोरथ पूर्ण हो उनके जीवन में हजारों खुशियों की बहार आए यह मेरा सभी भक्तजनों कथा श्रोताओं को आशीर्वाद है।
इस अवसर पर तपाडिया आश्रम के भक्त मनु,राम जी,खेवडिया ने कहा परम पूज्य गुरुदेव 1008 घनश्याम दास बापू के परम सानिध्य में हम सभी भक्तजनों को इस पावन धरा पर श्रीमद्भागवत जैसी पावन कथा का श्रवण करने के लिए अवसर मिला है।
इस अवसर पर मनु,राम, खेवडिया,महेंद्र,अमर कोटिया माली,अशोक,अमर कोठिया मालिक मनु,राम खेवरिया,भानिया अरविंद, अमर कोटिया माली,मुकेश अमर कोटिया मालिक अरविंद राम, बरोलिया माली चंद्रेश, दिलीप, अरविंद,राम,बरोलिया माली दिलीप, ढोलकिया ब्रज फ्लावर हितेश, मीठापारा वकील साहिब बाबरा हितेश, अमर कोटिया माली सहित अनेकों श्रद्धालु हजारों की संख्या में तगड़ी आश्रम के भक्तगण कथा में पधारे हुए हैं।