बंगाल इंजीनियरिंग(बीईजी) ग्रुप द्वारा धूमधाम से मनाया गया 220 वां स्थापना दिवस
अलकेश कुकरेती/कोटद्वार 7 नवंबर| बंगाल इंजीनियरिंग(बीईजी) ग्रुप का 220 वां स्थापना दिवस कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया| वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया|
कोटद्वार में देवी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीईजी ग्रुप का स्थापना दिवस मनाया गया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि भारत की आन बान शान के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया| इस अवसर पर क्रेडल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीईजी सेना ने 220 वर्षों के लंबे इतिहास में अपनी एकता, सेवा, दृढ़ता, कुर्बानी एवं कुशलता का परिचय देते हुए विश्व में जो अपनी धाक जमायी है, उस पर प्रत्येक भारतवासी गर्व कर रहा है।दो शताब्दियों से ज्यादा समय के गौरवमयी इतिहास को संजोये सेना के इस अंग ने अनेक नाजुक मोड़ों पर अपनी शूरवीरता का परिचय देकर राष्ट्र की अभूतपूर्व सुरक्षा में अपनी सशक्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
उन्होंने बताया कि देश में 1962, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान बीईजी ने सराहनीय प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के संरक्षक सेवानिवृत्त गजेंद्र सिंह धस्माना ने कहा कि बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप का स्थापना दिवस कोटद्वार में पहली बार धूमधाम से मनाया जा रहा है उन्होंने इसके लिए सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक कैप्टन गजेंद्र सिंह धस्माना, क्रैडल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेणुका गुसाईं, सैनिक वासपानंद खंतवाल, सीताराम भारद्वाज, कैप्टन दिवाकर लखेरा, रमेश पुंडीर, भरत रावत, कमलेश कुकरेती, नरेंद्र सिंह, अशोक भारद्वाज, शिव सिंह नेगी, प्रकाश रावत, दीपक नेगी, धर्मपाल, राजेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।