सराहनीय कार्य!निर्मल आश्रम अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 65 वर्षीय भगवान सिंह को अपने अथक प्रयासों से समय पर सही उपचार देकर डायलिसिस की स्थिति में जाने से बचाया
1 min read●उत्कृष्ट सेवा उपचार:निर्मल आश्रम अस्पताल
ऋषिकेश दिनाँक 04 नवम्बर’22 को निर्मल आश्रम अस्पताल में भगवान सिंह जो 65 वर्षीय,गुप्तकाशी के रहने वाले है शरीरक पीड़ा से परेशानी के कारण निर्मल आश्रम अस्पताल में डॉ अमित अग्रवाल को OPD में दिखाने के लिए आये थे डॉ0 अमित ने मरीज की बिमारी को समझते हुए, उन्हे डॉ0 नमन चंद्रा (DM Nephrologist) को रेफेर कर दिया डॉ0 नमन चंद्रा द्वारा जब मरीज को स्वास्थ्य निरिक्षण किया गया तो उनका BP 220/110 आ रहा था।
साँस लेने में बहुत दिक्त आ रही थी शुगर अनियंत्रित था,किडनी की प्रॉब्लम के कारण क्रिएटिनिन का स्तर 4.6 हो रखा था पूरे शरीर में सूजन आने से मरीज का चलने फिरने में समस्या हो रही थी डॉ0 द्वारा समय पर मरीज के सभी कारणों को समझते हुए अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।
डॉ0 नमन के अनुभव एवं अथक प्रयासों से समय पर सही उपचार प्रदान करने से भगवान सिंह डायलिसिस की स्थिति में जाने से बचा लिया गया व बिना डायलिसिस के उपचार कर मरीज का दवाओ से शरीर का 6 किलो वजन कम कर क्रिएटिनिन के स्तर को 2.7 पर ला दिया, किडनी के गंभीर रोग होने से बचा लिया,शुगर को नियमित स्तर पर स्थिर कर दिया। दिनाँक 9 नवम्बर 22 डिस्चार्ज के दौरान भगवान सिंह ने निर्मल आश्रम अस्पताल का व डॉ0 नमन चंद्रा का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।विधित हो की डॉ नमन चंद्रा (DM Nephrologist) OPD नंबर 26 में प्रात: 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक नियमित उपलब्ध है।