पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन डी डी तिवारी के निधन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जताया गहरा शौक
1 min read
●कैप्टन डी डी तिवारी का निधन समाज के लिए अपूर्णीय छति:अनिता ममगाई
ऋषिकेश-:श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन डी डी तिवारी के निधन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गहरा शौक जताया है।शनिवार को तपोवन स्थित उनके आवास पर पहुंची महापौर ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्वांजलि अर्पित की।
महापौर ने शौक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया। महापौर ने बताया कि दिंवगत कैप्टन तिवारी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि शहर के आधे से ज्यादा लोग उन्हें अपने गार्जियन की तरह सम्मान देते थे। प्रधानाचार्य के तौर पर शहर के सबसे उत्कृष्ट विधालयों में से एक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज को सीचने में उनका अतुलनीय योगदान किसी से छिपा नही है उनके कार्यकाल में इस विद्यायल से पढ़े कई छात्र इंजीनियर,डॉक्टर और तमाम बड़े-बड़े पद पर विराजमान हैं।
बालिका शिक्षा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए वह सदैव प्रयत्नशील रहे। उनका अकास्मिक निधन सिर्फ शिक्षा जगत के लिए ही नही बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूर्णीय छति है। श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में
पार्षद विजय बडोनी,पार्षद कमला गुनसोला,पूर्व सभासद राजकुमारी जुगलान,विजयलक्ष्मी भट्ट आदि शामिल रहे।