दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का प्रारंभ
1 min readपौड़ी।दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला के प्रधानाचार्य उप्रेती, ब्लाक कार्यकारिणी के संरक्षक बर्थवाल तथा ब्लाक कार्यकारिणी के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद चमोली के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज दिउली के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात सभी विद्यालयों के शाखा अध्यक्ष तथा शाखा मंत्री ने अपना परिचय अतिथियों को दिया।द्वितीय सत्र का प्रारंभ तथा मूल संगोष्ठी का श्री गणेश शिक्षाविद और राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला के प्रधानाचार्य उप्रेती द्वारा किया गया।
समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों,शाखा अध्यक्षों, मंत्रियों एवं आमंत्रित सदस्यों को उनके अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भान कराया गया और सामान्य व्यक्ति के विचारों से ऊपर उठकर छात्रों के कल्याण हेतु कार्य करने का आव्हान किया। तत्पश्चात सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपने विद्यालयों की उपलब्धियों, ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक उन्नयन के लिए सुझाव और अपने विद्यालय की समस्याओं से खंड शिक्षा अधिकारी तथा ब्लाक कार्यकारिणी को अवगत कराया।कार्यक्रम के समापन पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी के प्रभारी प्रधानाचार्य और शाखा अध्यक्ष डबराल ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के छात्राओं को अपनी तरफ से ₹500 का इनाम दिया।द्वितीय सत्र के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि और राजकीय इंटर कॉलेज दिउली के प्रभारी प्रधानाचार्य नंदकिशोर गौड़, शाखा अध्यक्ष देवराज सिंह रावत शाखा मंत्री नागेंद्र व्यास को राजकीय शिक्षक संघ यम्केश्वर की ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का तृतीय सत्र जो कि केवल संगठन की चर्चा पर आधारित था जिस पर हमारे खंड शिक्षा अधिकारी और विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी।जो कि शाखा अध्यक्ष, मंत्री और ब्लाक कार्यकारिणी के मध्य निर्धारित था।आपके द्वारा सभी शाखा अध्यक्ष और मंत्रियों से आव्हान किया गया कि अपने स्तर पर अपनी शाखा इकाई को मजबूत करें क्योंकि जब शाखा इकाई मजबूत होगी तभी ब्लाक कार्यकारिणी और प्रांत स्तर तक हमारा नेतृत्व मजबूत हो पाएगा ।अपनी बातों को, अपनी समस्याओं को ब्लाक कार्यकारिणी के जरूर बताएं।ब्लाक कार्यकारिणी और शाखाओं के बीच संवाद होते रहना चाहिए। इस सत्र के समापन और कार्यक्रम के अंतिम चरण में आपके द्वारा राजेश भट्ट को आगामी जनपद चुनाव में संगठन मंत्री के पद पर पूर्ण विजय के लिए सभी विद्यालयों, सभी शाखाओं के सदस्यों से पूर्ण समर्थन की मांग की गई।
जिस पर सभी शाखा अध्यक्ष व मंत्रियों ने पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और विश्वास भी दिलाया कि अपने स्तर पर भट्ट के प्रचार प्रसार और उनको विजय बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे तथा वोट डालने की प्रक्रिया में अवश्य शामिल होंगे तत्पश्चात ब्लाक कार्यकारिणी के संरक्षक शांति प्रसाद बर्थवाल के द्वारा राजेश भट्ट को शुभकामनाओं और आशीर्वाद की माला पहनाई गई।इस प्रकार की शैक्षिक संगोष्ठी का पूर्ण समापन हुआ।
विशेष :सभी शाखाओं से प्राप्त समस्याओं के संबंध में शीघ्र ही एक मांग पत्र बनाकर आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और ब्लॉक लेवल से ऊपर की समस्याओं को जनपद चुनाव के पश्चात नई कार्यकारिणी को एक मांग पत्र बनाकर कर दिया जाएगा।