January 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ओआईएमटी में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित


 

●निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला और डीन प्रमोद उनियाल द्वारा हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

ऋषिकेश।ओआईएमटी द्वारा दो दिवसीय हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 13 नवम्बर को ओआईएमटी के आडिटोरियम में कराया गया। जिसका उद्घाटन ओआईएमटी के डायरेक्टर डाॅ0 विकास गैरोला और डीन प्रमोद उनियाल द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में चार कालेज एसआरटी कैम्पस टिहरी,बिड़ला कैम्पस श्रीनगर, डीबीएस काॅलेज देहरादून एवं डीएवी कालेज देहरादून ने प्रतिभाग किया।

जिसमें फाइनल बिड़ला कैम्पस श्रीनगर और डी0ए0वी0 देहरादून के बीच हुआ जिसमें बिड़ला कैम्पस विजेता एवं डीएवी कालेज देहरादून उपविजेता रहा इस कार्यक्रम के संयोजक एवम ओआईएमटी के क्रीडा प्रभारी सनिल रावत ने कहा कि इस शतरंज प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी नार्थ जोन मे प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में एचएनबी के क्रीडा प्रभारी जी रमेश रावत,जी0 पी0 गुप्ता,डाॅ0 राजेश मनचन्दा, मुकेश शर्मा,अंशिका रतूड़ी,वंशिका पोपली, गार्गी,दिनेश रावत एवम यशपाल ओली, सोमदत्त एवमं आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *