एसडीआरएफ टीम ने किया छात्र-छात्राओं को आपदा राहत एवं बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देकर आपदा के प्रति जागरूक
1 min read●जन जागरूकता अभियान के तहत ऋषिकेश में एसडीआरएफ टीम द्वारा दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
ऋषिकेश। एसडीआरएफ जौलीग्रांट से उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला द्वारा सरकारी मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला में थाना लक्ष्मण झूला टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला ऋषिकेश मैं छात्र-छात्राओं को आपदा राहत एवं बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देकर आपदा के प्रति जागरूक किया गया।
शनिवार को एसडीआरएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर कविंदर सजवान ने बताया कि टीम सरकारी मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला ऋषिकेश में प्रशिक्षण हेतु पहुंची थाना लक्ष्मण झूला टीम राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला में पहुंची, जहां पर टीम द्वारा भूकंप ,बाढ़ ,वाहन दुर्घटना, भूस्खलन एवं डूबने की घटनाओं में बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही किसी भी आपदा से निपटने के लिए तुरंत राहत एवं बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रति जागरूक किया गया।प्रशिक्षण एवं जागरूकता के साथ-साथ टीम द्वारा छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी के माध्यम से अत्याधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर एसडीआरएफ टीम में प्रशिक्षक एस आई सचिन रावत, हेड कांस्टेबल ललित जोशी, हेड कांस्टेबल सुरेश बहुगुणा ,मातबर सिंह अनूप रावत ,शिवम सिंह, पंकज सिंह, सुमित तोमर, संदीप गोस्वामी, अजय बोरा, पैरामेडिक अमित एवं चालक विनोद कुमार मौजूद थे।