सराहनीय कार्य!एस डी आर एफ ने दिया मानवता का परिचय,खोया पर्स लौटाया
1 min read
ऋषिकेश दिनाँक 20 नवंबर 2022 को एस डी आर एफ डीप डाइविंग के जवान कांस्टेबल पंकज सिंह को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक अज्ञात पर्श मिला, जिसमे 3230 की नकदी व कुछ जरूरी दस्तावेज थे, पर्स को देखने पर एक नंबर मिला।
जिस पर सम्पर्क करने पर ब्यक्ति ने अपना नाम रोहित ठाकुर s/o देश राज उम्र -29 वर्ष निवासी जम्मू- कश्मीर बताया व मिलान करने पर सही पाया गया।
ततपश्चात पर्स उनके सुपर्द किया गया,उनके द्वारा sdrf उत्तराखण्ड पुलिस की ईमानदारी व व्यवहार की भूरी भूरी प्रशसा की गई व आभार व्यक्त किया गया।