श्री नकलंक धाम भूपतवाला में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित

कमल कुमार अग्रवाल/हरिद्वार 20 नवंबर 2022 को श्री नकलंक धाम भूपतवाला हरिद्वार के तृतीय भाग में श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कथा व्यास महादेव प्रसाद मेहता ने भक्त प्रल्हाद पर हरि नाम लेने के कारण हिरनाकश्यप द्वारा भक्त प्रल्हाद पर ढाए गए जुर्म व भगवान श्री हरि के नरसिंह अवतार की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा भगवान कभी अपने भक्तों को संकट में नहीं देख सकते वे किसी भी रूम में कहीं से भी आकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
इतना ही नहीं जो सच्चे मन से हरि का सिमरन करता है उसका कभी अहित हो ही नहीं सकता कथा में आज वामन अवतार भी हुआ यजमान संजय खिरोया द्वारा परिवार सहित वामन प्रकट उत्सव पर वामन के रूप में भगवान का प्रकट उत्सव होने पर सह परिवार वंदना आरती की गई।
यह कथा संजय खिरोया अपनी स्वर्गीय माता नरबदा गोरी दामोदर खिरोया की पावन स्मृति में अपने 95 वर्षीय पिता दामोदरदास के मन की इच्छा पूर्ति हेतु उनके पुत्र संजय खिरोया ने यूके यानी विदेश से आगर अपने पिता की इच्छा पूर्ति हेतु अपनी माता की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा उनके तर्पण हेतु कराई है।
इस अवसर पर उनकी बहन वसु बेन माधवानी तथा श्रीमती जेमिनी खिरोया सहित लगभग 100 लोग ऑस्ट्रेलिया मुंबई राजकोट सूरत वह गुजरात के अन्य इलाकों से आए हुए हैं।