उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
अलकेश कुकरेती/कोटद्वार 25 नवंबर।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में व्यापार संघ किशनपुर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद एवं जन सभा में व्यापारियों की समस्याओं को सुना जिसमें व्यापारियों द्वारा हाई मास्क लाइट एवं बाज़ार में यातायात की समस्या, प्रमुख माँग थी। मौक़े पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने गणेश कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को जाम की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
व्यापार संघ के द्वारा कोटद्वार शहर के लिए एक स्टेडीयम एवं शौचालय की माँग भी की गई। शौचालय की संदर्भ में माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने संघ को ज़मीन उपलब्ध कराने की बात कही जिस पर उन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। साथ ही स्टेडीयम निर्माण का प्रस्ताव भी शासन में भेजने की बात कही।
इस कार्यक्रम में व्यापार संघ किशनपुर के अध्यक्ष सुनील मोहन थपलियल, उपाध्यक्ष विकास कुकरेती, सौरभ ध्यानी, विनोद पाल, सतीश धूलिया, देशबंधु कुकरेती एवं अन्य उपस्थित थे।