ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध संस्थान एमआइटी में नगर निगम पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बोल खेलकर हुई दूसरे दिन के क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
ऋषिकेश एमआइटी ढालवाला में पांच दिवसीय ऋषिकेश स्कूल प्रीमायर लीग का दूसरा दिन श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बीच हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम ऋषिकेश के पार्षद समाजसेवी राजेंद्र प्रेम प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा बोल खेलकर की गई।
जिसमें गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए जिसमें लव शर्मा ने 34 रन का योगदान दिया।
वहीं दूसरी पारी में 91 रन का पीछा करने उतरी विद्या मंदिर आवास विकास की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए सातवे ओवर की समाप्ति से पहले ही 91 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया की इस पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं।ऐसे में खेलों की तरफ बच्चों को डालना जरूरी है।इसलिए एमआईटी संस्थान की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया है।
आज के क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक मंडल समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
आयोजक मंडल में प्रकान्त कुमार, डॉक्टर एल एम जोशी, उपकार सिंह,अजय तोमर, दीपक गुप्ता, अखिलेश बिजल्वाण, डॉ रीतेश जोशी,प्रदीप शर्मा,दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।