उर्गम पल्ला जखोला सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलकर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शोक संवेदना जताई
1 min read
• मंदिर समिति कर्मी परिवार को दी गयी दो लाख रुपये अनुग्रह राशि।
जोशीमठ/ गोपेश्वर 26 नवंबर।श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, ने विगत दिनों उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए लोगों के प्रति शुक्रवार को प्रभावित लोगों के गांव पहुंच कर शोक जताया है। मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने क्षेत्र भ्रमण कर प्रभावित हुए परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की| उन्होने कहा कि पल्ला, जखोला, ऊछो ग्वाड, किमाणा, कलगोठ, डुमक, सुबाई गाँव के 12 लोगों का दुर्घटना में आकस्मिक निधन हुआ। यह घटना अत्यंत क्षुब्ध करने वाली है।
उल्लेखनीय है मंदिर समिति कर्मचारी ताजबर भंडारी ( 47) तथा उनकी पत्नी का भी इस सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के गांवों के भ्रमण के दौरान प्रभावित परिवारों से मिलकर शोक संवेदन जतायी तथा यथा संभव मदद का भी भरोसा दिया। मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मंदिर समिति ने दो लाख रूपये की राशि ताजबर भंडारी के परिजनों को बतौर सहायता प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं।भगवान श्री बदरीविशाल जी उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति दे तथा मृतात्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती, अनसुया नौटियाल, विकास सनवाल ने भी शोक संवेदना जतायी है।