ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी में विश्वविद्यालय स्तरीय दो दिवसीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
1 min read
ऋषिकेश दिनांक 26 नवंबर 2022 को ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी मे पुरूष वर्ग में हेमवंती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढवाल के तत्वाधान में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 आर सी भट्ट (प्रतिकुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा क्रेन्दीय विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि, प्रो0 एम एस नेगी (छात्र कल्याण अधिष्ठता, हेमवती नन्दन बहुगुणा क्रेन्दीय विश्वविद्यालय), एवम संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला व डीन प्रमोद उनियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वालीवाल फेंककर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। प्रो0 आर सी भट्ट ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित होकर कहा कि व्यावसायिक शिक्षा में शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है इसके लिए हम विश्वविद्यालय स्तर से निरन्तर प्रयासरत हैं।
उन्होने कहा कि विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिताऐं कोविड के कारण दो वर्ष पश्चात आफलाइन मोड में शुरू की गयी है जो कि हर वर्ष चलती रहेगीं, उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढचढकर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि, प्रो0 एम एस नेगी ने सभी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को बधाई व शुभकामना दी और कहा कि खेल मनुष्य के व्यक्तित्व में सुधार लाता है और साथ ही साथ अनुशासित रहना भी सिखाता है और सभी प्रतिभागियों को बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने वालो का चयन नोर्थजोन खेलने के लिए किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न सम्बद्य महाविद्यालयों की कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। वालीवाल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बीसीसी श्रीनगर एवं राठ पैठाणी महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें बीसीसी, श्रीनगर ने 25-17 25-11 से जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय मैच डीएवी, देहरादून एवं आईटीएम, देहरादून के बीच होना था जिसमें आईटीएम की टीम ना पहुचने के कारण डीएवी को क्वाटर फाइनल में स्थान मिल गया।
वहीं तीसरे मैच में डौलफिन देहरादून व एसएमजेएन हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें डौलफिन ने 25-12, 25-07, से जीत हांसिल कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। चतुर्थ मैच डीबीएस पीजी काॅलेज देहरादून एवं मसूरी पीजी काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें पीजी काॅलेज मसूरी ने 25-22, 25-23 से जीत हासिंल कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवे मैच में ओआईएमटी ऋषिकेश ने एसआरटी टिहरी को 25-18, 25-19 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वाटर फाइनल बीसीसी एवं एसजीआरआर के बीच खेला गया।
जिसमें बीसीसी श्रीनगर ने 25-18, 25-15 से जीत हासिल कर सेमीफानल में जगह बनायी। बाकी शेष मैच कल खेले जायेगें। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एंव मानसिक विकास होता है तो छात्र छात्राओं को ऐसे खेलो में प्रतिभाग करतें रहना चाहिये।
उन्होने छात्र-छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हिस्सा लेना ही बहुत बडी बात है हार जीत भी खेल का हिस्सा है उन्होनें सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी एंव भविष्य में छात्र-छात्राओं को ऐसे खेलो में बढचढ कर प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में संस्थान के क्रीडाध्यक्ष श्री सनील रावत ने भी सभी प्रतिभागियों को अपना आर्शीवचन देकर उनका खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डाॅ अपूर्व त्रिवेदी, सनील रावत, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, डाॅ0 सन्तोष, डाॅ आम्रपाली, डाॅ राजेश मनचंदा, कैलाश जोशी, योगेश लखेडा ,कु शिवांगी भाटिया, अरूण कुमार दूबे, गंगोत्री रावत, विजयकांत ममगांई, इति गुप्ता, अभिषेक बडेानी, अजीत नेगी, डाॅ विशाल शर्मा, श्रीमती विक्की सिंह, कृष्णा चौहान, अमित बडोनी, प्रदीप रावत, सतीश कुमार, जालम अखाडे, हर्षपाल रावत, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी , विपिन अग्रवाल, बिजेन्द्र आदि मौजुद रहे।