ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी में विश्वविद्यालय स्तरीय दो दिवसीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता सम्पन्न
1 min read●वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच की विजेता टीम डीएवी व ओआईएमटी की टीम उपविजेता बनी
ऋषिकेश दिनांक 27 नवंबर 2022 को ओमकारानंद इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी मे पुरूष वर्ग में हेमवंती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढवाल के तत्वाधान में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ विकास गैरोला ने फाइनल जीती हुई टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी एवम सभी प्रतिभागियों को खेल भावना का सम्मान एवम अपना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
संस्थान के निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला ने फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच के रेफरी सुखदेव बडोनी एवम राजीव गौड़ रहे। आज के मैच में पहला सेमीफाइनल ओआईएमटी और बीसीसी श्रीनगर के बीच खेला गया जिसमें ओआईएमटी ने बीसीसी श्रीनगर को 25-10, 25-17, 22-25 25-18, से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की के बीच खेला गया।
जिसमें डीएवी ने बीएसएम को 25-10, 25-22, 22-25, 24-21 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में रेफरी अवतार सिंह, सुखदेव सिंह बडोनी,सुरेश बिजलवान,प्रेम मोहन सिंह कंडारी रहे। एचएनबीजीयू श्रीनगर से नामित बॉलीबॉल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक एम एस रावत जी थे।
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्कोरिंग पर रहे संदीप रावत।फाइनल प्रतियोगिता ओआईएमटी और डीएवी के बीच खेला गया। इस रोमांचक खेल में सभी खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसमे पहला सेट 25-19 से ओआईएमटी ने जीता, वहीं दूसरा सेट डीएवी ने 25-17 से जीता,तीसरे सेट में 25-23 से ओआईएमटी ने डीएवी से मैच जीता,चतुर्थ सेट में डीएवी ने ओआईएमटी को 25-21 से मैच जीता, वहीं अंतिम सेट में डीएवी ने ओआईएमटी को 15 -13 से पराजित करके फाइनल ट्रॉफी को अपने नाम किया।
विजेता टीम डीएवी को संस्थान के निदेशक डॉ0 विकास गैरोला ने विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।वही उप विजेता रही ओआईएमटी की टीम का शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रीड़ाअध्यक्ष सनिल रावत ने बताया की यहां से चयनित खिलाड़ियों को नॉर्थजोन के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर सनील रावत, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, डाॅ0 सन्तोष, डाॅ आम्रपाली, डाॅ राजेश मनचंदा, कैलाश जोशी, योगेश लखेडा ,कु शिवांगी भाटिया, अरूण कुमार दूबे, गंगोत्री रावत, विजयकांत ममगांई, इति गुप्ता, अभिषेक बडेानी, अजीत नेगी, डाॅ विशाल शर्मा, श्रीमती विक्की सिंह, कृष्णा चौहान, अमित बडोनी, प्रदीप रावत, सतीश कुमार, जालम अखाडे, हर्षपाल रावत,सुरेन्द्र प्रसाद जोशी,विपिन अग्रवाल, बिजेन्द्र आदि मौजुद रहे।