एमआइटी संस्थान में ” ऋषिकेश स्कूल प्रीमायर लीग” के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच का बच्चों ने उठाया लुत्फ
1 min read![](https://www.dailyabhitaksamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221126_144840-1-1024x686.jpg)
![](https://www.dailyabhitaksamachar.com/wp-content/plugins/image-slider-widget/inc/images/ajax-loader.gif)
ऋषिकेश एमआइटी ढालवाला परिसर में प्रारंभ हुए RSPL” ऋषिकेश स्कूल प्रीमायर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन लीग के पहले सेमीफाइनल मैच मॉर्डन स्कूल ऋषिकेश व भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें भरत मंदिर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
टूर्नामेंट की शुरुआत एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल द्वारा उद्घाटन करने के उपरांत हुई। खिलाड़ियों से जान-पहचान की गई व उनको शुभकामनाएं दी गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉर्डन स्कूल की टीम ने 96 रन का लक्ष्य विपशी टीम के सामने रखा। जिसमें विवेक जाटव ने सर्वाधिक ने 42 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरी पारी में 96 रन का पीछा करने उतरी भरत मंदिर की टीम ने शुरवाती 2 ओवर में अपने दो महत्वपूर्ण विकट खोने के बाद अच्छा खेल दिखाते हुए 8वे ओवर की समाप्ति से पहले ही 96 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
जिसमे भरत मंदिर की ओर से राजीव ने 44 रन का सहयोग दिया। आयोजक मंडल में प्रकान्त कुमार, डॉक्टर एल एम जोशी, उपकार सिंह, अजय तोमर, दीपक गुप्ता,अखिलेश बिजल्वाण, प्रदीप शर्मा,दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।मीडिया समन्वयक के रूप में देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।