September 15, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया जनपद में रुपये 12658.4 लाख के 29 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

1 min read

टिहरी/दिनांक 28 नवम्बर, 2022 मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़ पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत कुल धनराशि लागत रुपये 12658.4 लाख के 29 योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने तथा अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल को इस वर्ष महोत्सव हेतु 02 लाख देने की घोषणा की गई।

विभिन्न विकास योजनाओं के तहत किये गए लोकार्पण/शिलान्यास में कुल धनराशि लागत रुपये 2152.68 लाख की 07 योजनाओं के लोकार्पण तथा कुल धनराशि लागत रुपये 10505.72 लाख की 22 योजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समाधान के प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजनों से पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कारों को भावी पीड़ियों को संस्कार विरासत में मिलते हैं। कहा कि इस बार इगास के दिन अवकाश घोषित करने का उद्देश्य यही था कि प्रवासी भाई-बन्धु भी अपने घर आकर धूमधाम से इगास पर्व को मना सके तथा अपनी लोक संस्कृति से जुड़ा रहे। कहा कि आज लगभग 125 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें लम्बे समय से मांग की जा रही काण्डी पम्पिंग पेयजल योजना भी शामिल है।

सभी योजनाओं जिनका शिलान्यास किया जा रहा है, उनको कार्यव्यवहार में लाकर पूर्ण किया जायेगा। कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत कार्य किये जायें, कोई प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में सभी विषयों पर चर्चा हुई तथा उत्तराखण्ड का हर क्षेत्र में समग्र विकास हेतु रोडमेप तैयार कर चिन्तन किया जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है।

विधायक राजपुर खजान दास एवं विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार द्वारा भी जनता को सम्बोधित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो विकास कार्य किये जा रहे हैं, वह दिख रहे हैं, जितनी भी घोषणाएं की गई हैं, वह पूरी हो रही है। कहा कि विकास गोष्ठियां विकास का एक मंच होता है। इस अवसर पर उन्होंने नंदा गौरा कन्या योजना में आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान की भी बात कही।

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने परोगी क्षेत्र में मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करते हुए उन्हें लोक संस्कृति प्रेमी बताया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र से विशेष लगाव है, हमारे जौनपुर क्षेत्र ने हमेशा हमारी लोक संस्कृति, खान पान का संरक्षण किया है। उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री जी द्वारा 126 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही यहां की अन्य समस्याओं का निदान भी जल्द होगा।उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।

विधायक खजान दास ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की जाती है उसका शिलान्यास एवं लोकार्पण दोनों ही मुख्यमंत्री द्वारा होता है। उन्होंने कहा कांडी पेयजल परियोजना के शुभारंभ से एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी हमेशा विकास को समर्पित हैं एवं उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा प्रदेश के हजारों युवाओं की भावना आज मुख्यमंत्री धामी पर टिकी हुई है।

इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न विभगाों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उपकरण, दवा एवं बीज वितरित किया गया। आयुष विभाग द्वारा 60 लोगों को दवा वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 04 लोगों का पंजीकरण/स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई तथा 10 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 17 नये पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। कृषि विभाग द्वारा 26 लोगों को कृषि बीमा एवं 05 लोगों सब्सिडी पर कृषि यंत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष डीसीबी सुभाष रमोला, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, अध्यक्ष अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति परोगी रणवीर सिंह सजवाण, मण्डल अध्यक्ष भाजपा नैनबाग हुकुम सिंह, ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रौतेला, डीडीओ सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान सहित अन्य गणमान्य एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *