एमआइटी संस्थान में क्रिकेट टूर्नामेंट का टॉस उछाल कर हुआ उद्घाटन
1 min readऋषिकेश।एमआइटी संस्थान व उपकार एडुकेशन ट्रस्ट के तत्वधान में प्रारंभ हुए RSPL ” ऋषिकेश स्कूल प्रीमियर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वे दिन लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच पूर्णानन्द इंटर कॉलेज मुनिकीरेती व विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास के बीच हुआ।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एमआइटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने टॉस उछाल कर किया।जिसमे श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज के क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभागियों को बैटिंग मिली।
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप अपने अभिभाषण में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही उपकार एजुकेशन ट्रस्ट का धन्यवाद व्यक्त किया।
आपको बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णानन्द स्कूल की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 69 रन का लक्ष्य विपशी टीम के सामने रखा। जिसमें राज ने सर्वाधिक ने 21 रन का योगदान दिया।
दूसरी पारी में 69 रन का पीछा करने उतरी विद्या मंदिर की टीम ने शुरवाती 2 ओवर में अपने दो महत्वपूर्ण विकट खोने के बाद अच्छा खेल दिखाते हुए 9वे ओवर की समाप्ति से पहले ही 69 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
जिसमे विद्या मंदिर की ओर से उनके कप्तान अंकित ने 20 बोलो पर नाबाद 27 रन का सहयोग दिया वही दूसरे खिलाड़ी प्रियांशु ने 9 बोलो पर 21 रन जड़ दिए जिसमे उन्होंने 6 छक्के मारे।
पूर्व पार्षद रवि जैन ने बताया की कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं।ऐसे में खेलों की तरफ बच्चों को डालना जरूरी है।अतिथि के संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
आयोजक मंडल में प्रकान्त कुमार,डॉक्टर एल एम जोशी,उपकार सिंह,अजय तोमर, दीपक गुप्ता,प्रदीप शर्मा,दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।मीडिया समन्वयक के रूप में देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।