जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा राजस्व ग्राम पिपली,विकासखंड चंबा का भ्रमण

टिहरी/दिनाँक 30 नवम्बर, 2022 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सम्मिलित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा राजस्व ग्राम पिपली, विकासखंड चंबा का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया गया एवं विभिन्न बिंदुओं पर क्षेत्रीय अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की गई।
भ्रमण के दौरान ग्राम में मनरेगा, 15 वां वित्त, जल जीवन मिशन के कार्यों एवं प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र एवं पंचायत घर का निरीक्षण किया गया ।