नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष पद पर बलराज गुसाईं उपाध्यक्ष पद पर मनोज काला बने
1 min readपौड़ी।दिनांक 01 दिसम्बर 2022 को रा०आ०इ०कॉ० पौड़ी में “राजकीय शिक्षक संघ” जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्विवार्षिक अधिवेशन में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष पद पर बलराज गुसाईं उपाध्यक्ष पद पर मनोज काला, उपाध्यक्ष (महिला) पद पर निर्विरोध श्रीमती रीना रावत, जिला मंत्री पद पर विजेंद्र बिष्ट, सयुंक्त मंत्री पद पर आशीष खरक्वाल, सयुंक्त मंत्री (महिला) पद पर श्रीमती रेनू गौड, संगठन मंत्री पद पर राजेश भट्ट, संगठन मंत्री (महिला) पद पर निर्विरोध श्रीमती कंचन लिंगवाल व आय व्यय निरिक्षक पद पर तेजराम मंमगाई को निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
जनपद में अन्य ब्लाक के शिक्षक साथी यमकेश्वर ब्लॉक की एकता से बहुत प्रभावित हुए। जिनसे आशा कि गईं जनपद पौड़ी की पूरी कार्यकारिणी संगठित होकर शिक्षक हितों की रक्षा करेंगे।