राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं लोकसभा सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी का महापौर ने किया अभिनंदन
ऋषिकेश। देवभूमि आगमन पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और पश्चिम भाजपा सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी का नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
शनिवार की शांम गंगा पार परमार्थ निकेतन एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती लॉकेट चटर्जी से ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान तीर्थ नगरी आगमन पर महापौर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। करीब आधे घंटे तक हुई मुलाकात के दौरान महापौर ने उन्हें ऋषिकेश नगर निगम के तमाम वृहद योजनाओं से अवगत कराया।