October 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ससस्त्र सेना झंडा दिवस पर ऑनलाइन राष्ट्रीय क्विज़ आयोजित कर एम0आई0 टी0 ने किया देश की सेना को सलाम

1 min read

ऋषिकेश।मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ढालवाला के विज्ञान विभाग व आई0क्यू0 ए0सी0 के तत्वाधान में ससस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के जॉंबाज प्रहरी व राष्ट्र की शान तीनों सेनाओं के सम्मान में एक राष्ट्रीय क्विज का ऑनलाइन आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक रवि जुयाल,आई0क्यू0 ए0सी0 प्रमुख प्रो0 ज्योति जुयाल, विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो0 कौशल्या वरिष्ठ प्राध्यापिका विज्ञान विभाग डॉ0 माधुरी कौषिश लिली व क्विज संयोजक डॉ0 सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से ऑनलाईन क्विज़ का शुभारंभ किया।

ससस्त्र सेना झंडा दिवस जिसे झंडा दिवस के नाम से भी जाना जाता है, सभी भारतीय ससस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु सभी भारतीय जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पण के दिन के रुप में हर वर्श 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। इसकी षुरुआत वर्श 1949 से हुई थी। हर वर्श 7 दिसम्बर को ससस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को सभी भारतीय नागरिकों को दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुये सेना का मनोबल बढ़ाना है।

इस झंडें में तीनों सेनाओं (जल, थल व वायु) को दर्षानें वाले रंगों (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) का उपयोग होता है। इस दिवस से एकत्र हुये धन का उपयोग युद्व के समय हुई जनहानि, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण और सहयोग एवं सेवानिवृत कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु किया जाता है। भारतीय सषस्त्र सेना हमारे देश की आन, बान और शान है। इन्ही सैनिकों के कारण हम सभी अपने घरों में निश्चित रहते हैं।

समाचार लिखे जाने तक ऑनलाइन आयोजित इस राष्ट्रीय क्विज में देश के विभिन्न राज्यों से 215 से अधिक प्रतिभागी भाग ले चुके थे। कार्यक्रम में, डॉ0 कमलेश कुमार भट्ट, डॉ0 अनिता पांडेय, डॉ0 निधि श्रीवास्तव, डॉ0 कनिका गुप्ता, आशीष गुप्ता, अश्विनी कुमार व अंकित बडोनी आदि शामिल थे।सुप्रसिद्ध एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल व आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो0 ज्योति जुयाल ने ससस्त्र सेना झंडा दिवस पर विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *