सैन्य बलों और सुरक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए सीडीएस विपिन रावत को देश सदैव रखेगा याद:अनिता ममगाई
ऋषिकेश।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत व देश के प्रथम सीडीएस ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत को हमारे सैन्य बलों और सुरक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण में उनके योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
गुरुवार की दोपहर सीडीएस रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर निगम पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निगम प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए उक्त विचार महापौर ने व्यक्त किए। भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख और थल सेनाध्यक्ष रहे, जनरल विपिन रावत की पुण्यतिथि पर महापौर ने कहा कि मां भारती की सेवा के लिए उनकी निष्ठा, सेवा और समर्पण का भाव सर्वदा देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस दौरान पंकज शर्मा, विजय बडोनी, संजय वर्मा, रमेश अरोड़ा,ज्योति सहगल, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह, सुजीत यादव,अक्षय खैरवाल, गौरव कैंथोला, महेंद्र वर्मा, दीपक मण्डल,सुमित कुमार, गौरव सहगल आदि मोजूद रहे।