January 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

धूम धाम से मनाया भेल जाट विकास मंच  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

1 min read

हरिद्वार/प्रमोद कुमार दिनांक 18 दिसम्वर 2022 को किया गया भेल जाट विकास मंच  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम।भेल जाट विकास मंच के वार्षिकोत्सव का आयोजन भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में धूम धाम से किया गया। मंच के संरक्षक विवेक सिंह (अपर महाप्रबंधक भेल) एवं अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य (वरिष्ठ प्रबंधक भेल) ने मुख्य अतिथि सत्यदेव आर्य (वरिष्ठ कमांडेट, सी.आई.एस.एफ.) व विशिष्ट अथिति विवेक कुमार, महाप्रबंधक(सेवा निवृत) भेल का संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमति मनीषा,श्रीमति शशी प्रभा एवं डॉ बी.एल. चौधरी, कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। सत्यदेव आर्य (वरि. कमांडेट, सी.आई.एस.एफ.) ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये मानव कल्याण हेतु हर सम्भव प्रयास करने चाहिये। उन्होने समाजोत्थान हेतु शिक्षा पर अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि हमारे युवा वर्ग को शिक्षा पर भी स्पोर्ट्स की तरह फोकस करना चाहिये एवं स्पोर्ट्स में जैसे अपने देश का परचम हमारे युवा, देश विदेश तक फहरा रहे हैं वेसे ही वे अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा से समाज व देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें।

उन्होने इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह के व्यक्त्तिव तथा आदर्शों की भी चर्चा की। मंच के संरक्षक विवेक सिंह अपर महाप्रबंधक भेल हरिद्वार ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है उन्हें प्रोत्साहित कर, अवसर प्रदान करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बदलते परिवेश में तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। मंच के अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य जी ने संगठन को मजबूत करने के लिये आपसी सौहार्द एवं सहयोग बढाने पर जोर दिया।

मंच के महामंत्री राजीव कुमार चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की एवं वर्ष के अन्तर्गत समाज व देश के विकास हेतु किये गये कार्यों व समाज के योगदान से सभी को अवगत कराया और कहा कि बच्चे हमारे अमूल्य रत्न हैं। उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूरत है जिससे वे अपना एवं अपने देश का दुनिया में और नाम रोशन कर सकते हैं।

सम्मेलन में वक्ताओं ने जाट समाज के महापुरूषों महाराजा सूरजमल, राज महेन्द्र प्रताप, सर छोटू राम, चौ.चरण सिंह, चौ. देवीलाल और चौ. महेन्द्र सिंह टिकैत का भाव पूर्ण स्मरण कर उनके व्यक्तित्व एवं आदर्शों से प्रेरणा लेना का आह्यवान किया।

कार्यक्रम में श्रीमति बुलबुल एवं ज्योति चहल के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं हर्षित चौधरी, शिवांस श्योरान, गरिमा, जाह्नवी बालियान, मान दहिया,अनुराग नैन तथा IIT में एडमिशन हेतु क्षितिज चहल, NIT हेतु कृष्णवीर , खेलो इंडिया में साईकिलिंग हेतु आरती सिंह व मंच के द्वारा करायी गयी क्रीडा, पैन्टिंग व निवन्ध प्रतियोगितायों के विजेताओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया ।

मंच का संचालन श्रवण कुमार एवं श्रीमति छवि मलिक ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष सहयोग नरेन्द्र सिंह मान, मुनीश राठी, दीन दयाल, सुरेन्द्र नेहरा, सतीश चौधरी का रहा।

इस अवसर पर देवेन्द्र राठी,सुशील कुमार, योगेन्द्र पँवार ,विनोद सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बालेंद्र, सुक्रम पाल, सुरेश काकरान , सुखवीर सिंह चाहर, देशराज सिंह, दुष्यतं चौधरी, संतोष कुमार, रूपेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, पूरन सिंह, दर्याव सिंह, जितेन्द्र चाहर, जितेन्द्र चहल, परमाल सिंह, राममेहर सिंह, विनीत कुमार, ओम प्रकाश, जसवीर, विपिन, करन सिंह, मुकेश, नागेन्द्र विजारनिया, विनोद सहारन, संजीव, लोकेन्द्र, चंद्रवीर, मनोज कुमार, मोहर सिंह, अनिल श्योरान, चन्द्र शेखर,अंकुर सिरोही, सुनील तोमर, रुपेश, गोपी चन्द, संदीप, प्रहलाद सिंह,संतोष सिंह, कमल सोलंकी,नीरज चौधरी, चौ. अजेन्द्र सिंह,प्रवेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *