एमआइटी संस्थान में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी आयोजित
1 min read●महिमा मिस फेयरवेल व प्रियंका डबराल मिस फ्रेशर बनी
●जूनियर छात्रों ने वरिष्ठों को गुडलक कहकर दी विदाई
●हिमांशु नेगी मिस्टर फेयरवेल व आदित्य कुमार मिस्टर फ्रैशर बने
ऋषिकेश 22 दिसंबर 2022 को एमआइटी संस्थान में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।गुडलक-फेयरवेल पार्टी का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि कॉलेज में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं ओर विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य की शुभकामना दीं। एमआईटी संस्थान मे कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट मैं फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम के अंत में महिमा मिस फेयरवेल व प्रियंका डबराल मिस फ्रेशर चुनी गई साथ ही हिमांशु नेगी मिस्टर फेयरवेल व आदित्य कुमार मिस्टर फ्रैशर चुने गए विभागाध्यक्ष प्रदीप पोखरियाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर कामेश यादव,सुदीप सारस्वत,अखिलेश बिजलवान,आशीष शर्मा व श्रीमती मनोरमा उनियाल उपस्थित रहे।