क्रिसमस पर्व:मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल
1 min read●नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया क्रिसमस पर
ऋषिकेश।24 दिसम्बर 2022,मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस डे पर गेट अप मदर मैरी,जोसेफ, एंजेल गेब्रियल,इन कीपर और तीन बुद्धिमान पुरुषों की शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल के बच्चों ने सांताक्लाज की पोशाक पहनीं।छोटे बच्चों ने इसके तहत मास्टर पीस उनके संबंधित शिक्षकों के मार्गदर्शन में बनाए।
मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल परिसर में उत्सव की भावना के साथ क्रिसमस मनाया। केवल एक दिन ही नहीं बल्कि पूरा सप्ताह क्रिसमस की थीम से संबंधित मजेदार और शिक्षाप्रद गतिविधियों से भरा हुआ था।
बच्चों की रचनात्मकता का पता लगाने के लिए कक्षाओं के भीतर और बाहर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने हाइलाइट क्रिसमस ट्री डेकोरेशन एक्टिविटी जिसका नन्हें मुन्नों ने सबसे ज्यादा आनंद लिया।
मॉडर्न स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्रिसमस देने और क्षमा करने का समय है,जो स्वयं प्रभु ने सिखाया है।पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए हमें जीवन भर इस पाठ का अभ्यास करना चाहिए ओर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गई।
क्रिसमस डे के समापन पर स्कूल की प्रमुख शिक्षिका शुभा पंत ने बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों के प्यारे चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कैंडीज बांटी। मौके पर स्कूल की शिक्षका, श्रीमती भारती, पूजा, सौम्या, कविता,स्नेहा, लवली और नन्हे मुन्ने सभी बच्चों की उपस्थिति रही।