प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें हैं अटलजी के सपनों के अनुरूप भारत का निर्माण:अनिता ममगाई
ऋषिकेश। भाजपा संगठन के निर्देशानुसार तमाम शक्ति केन्द्रों सहित वार्ड संख्या 9 के शक्ति केन्द्र संख्या 10 पर पंजाब सिंध क्षेत्र में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुसाशन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने बेहद गंभीरतापूर्वक प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में विदेशों तक देश को एक शक्ति के रूप में प्रदर्शित किया। उन्होंने विभिन्न विचारों के तकरीबन दो दर्जन दलों को एक साथ लेकर अपनी सिद्वहस्त राजनीति से जहां सफलतापूर्वक सरकार चलाकर सबको अपना कायल बनाया वहीं उनके कार्यकाल में परमाणु परिक्षण से देश एक ताकत के रूप में पूरी दुनिया के रूप में उभर कर सामने आया।
उत्तराखंड राज्य को दर्जा और फिर विशेष पैकेज दिलवाने में भी उनका अतुलनीय योगदान रहा है।मेयर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी के सपनों का भारत बना रहे हैं। अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हम सभी भारत रत्न तो नहीं बन सकते हैं, किंतु भारत रत्न के आदर्शों पर अवश्य चल सकते हैं। हमें अटल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रसेवा की सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पार्षद रीना शर्मा, मनीष मनवाल,दिगंबर नौटियाल, दर्शनी देवी, पुष्पा यादव , लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी ,कुसुम ,सुनीता ,इंद्रावती ,भगवती, दिनेश, अनिल जगदंबा, सचिन पुरोहित ,राजेंद्र भट्ट ,मनोज ,जसवीर, रीता प्रभा साहनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।