हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली दसवीं श्री जगन्नाथ यात्रा


हरिद्वार 25 दिसंबर 2022 को हरिद्वार में दसवीं श्री जगन्नाथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली गई परम पूज्य गोलोक वासी श्री भक्ति योग स्वामी द्वारा शुरू की रथ यात्रा आज सब के सहयोग से हरिद्वार की व्यापारिक प्रतिष्ठान धार्मिक संस्थाएं पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधुओं के सहयोग से ही रथयात्रा एवं सब के सहयोग से बड़े ही हर्षोल्लास से निकली।
इस रथयात्रा में का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार अवधेश सिंह एवं मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास ने संयुक्त रूप से किया।रथ यात्रा में सहयोग करने वालों में संजय मोदी मोहनपुरी वाले, अनिल सिंघल, अमित नाथ, जॉनी अरोड़ा, कैलाश केसवानी, विनय सिंघल, भगवती शोले भंडार के, गौरव अरोड़ा, मित्तल मशीनरी वैभव शर्मा, दिनेश कुकरेजा, गिरीश सहगल, पंकज सहगल, पंकज साहनी, बालाजी आयरन स्टोर, बिश्नोई दुग्ध भंडार पंजाब दुग्ध भंडार,बंटी भाटिया, हरि किशन मनचंदा, सागर मनचंदा, गणेश ज्वेलर्स, रवि ढींगरा साड़ी वाले इत्यादि भक्तों ने सहयोग प्रदान किया।