एमआईटी संस्थान में पांच दिवसीय खेल महाकुम्भ का आगाज
1 min read●खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें आपस में जोड़ता है:निदेशक रवि जुयाल
ऋषिकेश। दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध संस्थान एमआईटी ढालवाला प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आइक्यूएसी के तत्वाधान में 5 दिवसीय एम.आई.एस.एल. खेल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ।
एम.आई.एस.एल. ऑर्गनाइजिंग कमेटी के प्रभारी,संस्थान के फार्मेसी विभागाअध्यक्ष अजय तोमर ने समिति की ओर से पुष्प गुच्छ द्वारा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक रवि जुयाल का स्वागत किया।एमआइटी संस्थान में आयोजित इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 ज्योति जुयाल द्वारा बैटिंग कर हुआ।
एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बालिका क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस क्रिकेट मैच का उद्देश्य है कि युवाओं के अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाना है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जो हमें आपस में जोड़ता है।
मुख्य अतिथि डॉ0 ज्योति जुयाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।इस तरह के मैदान से ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के मौका मिलता है।
खेल प्रतियोगिता का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एमआइटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने टॉस उछाल कर की जिसमे टॉस के अनुसार फार्मेसी की टीम ने बैटिंग ली।जिसमे लिलम ने 25 ओर प्राची ने 21 रन बनाए।
जहां पर 2 विकेट के नुकसान पर फार्मेसी गर्ल्स टीम ने 66 रन बनाए बीकॉम गर्ल्स की टीम 3 विकट के नुकसान पर 30 रनों पर सिमट गई।धुआंधार बैटिंग कर फार्मेसी की टीम ने 36 रनों से जीत प्राप्त की।
आपको बता दें वही दूसरा मैच पॉलिटेक्निक के विभाग के छात्रों और कॉमर्स के छात्रों के बीच हुआ।पॉलिटेक्निक के विभाग के छात्रों ने बैटिंग कर 6 विकट के नुकसान पर 118 रनों का स्कोर कॉमर्स के छात्रों के सामने रखा।
कॉमर्स की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर जीती। जिसमें कॉमर्स के युवराज ने 76 रन बनाकर कॉमर्स को जीत दिलाई।अवगत करा दे संस्थान में क्रिकेट खेल के अलावा मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई।
संबोधन के बाद आज के कार्यक्रम का समापन हुआ। एम आई एस एल ऑर्गनाइजेशन कमिटी के प्रभारी अजय तोमर,कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 एलएम जोशी,डॉ0 कौसल्या डंगवाल,डॉ0 एस के सिंह, प्रदीप पोखरियाल, कामेश यादव,अखिलेश बिजल्वाण,सुबोध थपलियाल,सौरभ भट्ट, कुलदीप, मुकेश कुड़ियाल, कमलेश भट्ट, राहुल,राजेश चौधरी, सुदीप सारस्वत, शिल्पी कुकरेजा,देवेंद्र कुमार,उपेन्द्र नौटियाल रहे।