एमआईटी संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ तीसरे दिन का बच्चों ने लिया आनन्द
1 min read

ऋषिकेश।एमआइटी संस्थान में आयोजित आइक्यूएसी के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को हुए मुकाबले रोमांचक रहे।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि युवाओं में प्रतिस्पर्धा के लिए खेल आवश्यक है। स्वस्थ जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण है।खेल से शरीर के साथ बुद्धि का भी विकास होता है।
आपको बता दें पहला मैच B.Ed और आईटी गर्ल्स टीम के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर आईटी गर्ल्स की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया धुआंधार बैटिंग करते हुए आईटी
गर्ल्स की टीम ने 31 रन 6 ओवर में बनाएं B.Ed गर्ल्स क्रिकेट टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी कर क्रिकेट मैच में जीत हासिल की।जहा बीएड गर्ल्स की टीम ने 35 रन बनाए।
दूसरा टूर्नामेंट कबड्डी आईटी और पॉलिटेक्निक के बीच खेला गया जिसमें बहुत अच्छा खेलते हुए आईटी की टीम ने 13 पॉइंट और पॉलिटेक्निक की टीम ने 16 पॉइंट लिए इस
प्रकार पॉलिटेक्निक की टीम 3 पॉइंट से विजई रही।अगला टूर्नामेंट चैस जोकि आईटी और पॉलिटेक्निक के बीच खेला गया।
प्रदीप पोखरियाल की देखरेख में आईटी के विनय विजई रहे। दूसरा क्रिकेट मैच आईटी बॉयज ओर एम आई एस एल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के बीच हुआ इसमें आईटी बॉयज की टीम ने कुल 124 रन बनाने।
जिसमें 42 रन आईटी बॉयज की टीम में शिवम नेगी ने बनाकर आईटी की टीम को जीत दिलाई।कमेटी 76 रन बनाकर सिमट गई।
रंगोली कंपटीशन में प्रथम स्थान बीएड की शिवानी एवं प्रगति दिव्या एवं हितेषी सेकंड पोजीशन शिवानी एवं अंशिता आईटी विभाग से थर्ड पोजिशन सोनिया एवं दुर्गेश फार्मेसी विभाग से रही।
टग ऑफ वार खेल में फार्मेसी और कॉमर्स की गर्ल्स टीम के तीन राउंड हुए जिसमें तीसरे राउंड में फार्मेसी की गर्ल्स टीम जीत गई।बताते चले बैडमिंटन के लीग मुकाबले चल रहे हैं जिसमे छात्र-छात्राएं अगले चरण में जा रहे हैं।
मौके पर एम.आई. एस.एल. ऑर्गनाइजेशन कमेटी के प्रभारी अजय तोमर,कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 एलएम जोशी,प्रदीप पोखरियाल, कामेश यादव,अखिलेश बिजल्वाण,सुबोध थपलियाल, दर्शनलाल
पैन्यूली,सौरभ भट्ट, कुलदीप,तनुज पंवार,हर्ष मणि कोटियाल,आरती पाल, निशा,पूजा रावत,शिल्पी कुकरेजा,मनोरमा उनियाल,मुकेश कुड़ियाल,कमलेश भट्ट, राहुल,राजेश चौधरी, डॉ0 रितेश जोशी,रविन्द्र असवाल,सुदीप सारस्वत,संदेश भण्डारी, पीयूष सिंह,प्रशांत भट्ट,देवेंद्र कुमार, उपेन्द्र नौटियाल रहे।