नव-वर्ष की बेला पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित
1 min read●पुरानी दुनिया का नया साल सबको मुबारक:डॉ राजे नेगी
ऋषिकेश।नव-वर्ष की बेला पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में नेगी आई केयर के संस्थापक समाजसेवी डॉ राजे नेगी,भाजपा नेत्री मीरा रतूड़ी एवं आश्रम की प्रधान संचालिका बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी बी के आरती दीदी ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आश्रम की संचालिका बहन बी के आरती ने शुभकामनाये देते हुये कहा कि हमें रोज पूरे वर्ष तीन शुभ संकल्प करने हैं शुद्धि, शांति व शक्ति। हमें शुभ देखना है, शुभ सोचना है, शुभ बोलना है व शुभ करना है। मुख्य अतिथि डॉ राजे नेगी ने कहा कि सर्वप्रथम पुरानी दुनिया का नया साल सबको मुबारक हो, क्योंकि दुनिया वही पुरानी है सिर्फ साल बदला है।उन्होंने संकल्पों के बारे में बताया कि चार संकल्पों पर जीवन निर्भर करता है।पहली सुबह उठने पर, दूसरा रात को सोने पर, तीसरा खाना खाने पर, चौथा पानी पीने पर, इन चारों समय लिए गए शुभ संकल्प जीवन को बदल देता है।
इस अवसर पर राजीव गर्ग, एम एस राणा, देवभूमि वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल,दिनेश मुदगल,नरेंद्र दीक्षित, हरीश आनंद,सुरेंद्र कुमार आहूजा,कृष्ण मुरारी समाधिया,संगीता पंवार,हिमांशु पंवार, बी के वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।