एस0ओ0जी0 देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा, 24 घंटे के अन्दर चोरी हुए ट्रैक्टर व ट्राली को मुजफ्फरनगर से बरामद
1 min read

ऋषिकेश दिनांक 2 जनवरी 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी प्रेम कुमार पुत्र जय सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर में ट्रैक्टर स्वराज 855 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP10A4876 एवं ट्रॉली जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UA07C9742 है को संभवतः मेरा ट्रैक्टर ट्राली किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 04/23, धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी प्रभारी देहात के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गये अभियुक्तों की अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
साथ ही सर्विलांस के माध्यम से घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि घटना रात्रि मे करीब 11-12 बजे के बीच हुई है व अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को मो0सा0 से रैकी कर हरिद्वार की ओर ले जाया गया है।
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मोतीचूर, हरिद्वार, मंगलौर मे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किये गये। उसकेे पश्चात मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के साथ अभियुक्त गणो की तलाश हेतु क्षेत्र मे सुरागरसी पतारसी हेतु मुखबीर मामुर कर रवाना हुये।पुलिस टीम की कडी मशक्कत व अथक प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक 02 जनवरी2023 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये अंधेरे का फायदा उठाकर बेचने हेतु मेरठ की ओर जाने का प्रयास कर रहें है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर एक संदिग्ध ट्रैक्टर ट्राली को रूकवाया गया। ट्रैक्टर ट्राली मे 03 लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली का निरीक्षण किया गया तो पाया कि उक्त टैक्टर ट्राली कोतवाली ऋषिकेश पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली है,जिसकी घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। ट्रैक्टर ट्राली बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण में राहुल कश्यप पुत्र बबलू निवासी ग्राम छबडिया थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश. उम्र 24 वर्ष।नितिन सैनी पुत्र रामवीर निवासी ग्राम बसी थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष,नितिन कश्यप पुत्र मांगेराम निवासी अखलोर, थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष रहे।अभियुक्त राहुल पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल गया है।अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम ( कोतवाली ऋषिकेश ) केआर पांडे (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश),उ0नि0 चिंतामणि मैठानी (प्रभारी चौकीआईडीपीएल), आरक्षी दुष्यंत कुमार,आरक्षी कुलदीप, आरक्षी विकास फॉर, आरक्षी संदीप छाबड़ी, आरक्षी सचिन सैनी ओर एसओजी देहात टीम उ0नि0 दीपक धारीवाल (प्रभारी एसओजी ), हे0का0 कमल जोशी, का0 नवनीत नेगी,का0 सोनी कुमार, का0 मनोज कुमार, म0का0 जमुना रहे।