श्री भरत मंदिर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने किया योगाभ्यास एवं परिसर की स्वच्छता से शिविर का शुभारंभ
1 min read

ऋषिकेश दिनांक 04 जनवरी 2023 को श्री भरत मंदिर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री गुरु नानक पब्लिक हाई स्कूल के परिसर में स्वयंसेवकों द्वारा सुबह योगाभ्यास एवं परिसर की स्वच्छता से शिविर का शुभारंभ किया गया। आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व में दायित्व धारी आशुतोष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि राजीव कालड़ा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा ने स्वयंसेवीयों को अनुशासित एवं संयमित रहने की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं उन्होंने स्वयंसेवी कोअपने पुरातन संस्कृति के बारे में भी जानकारियां दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने स्वयंसेवकों को संस्कार देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम अधिकारी जयकृतसिंह रावत ने शिविर में चल रही गतिविधियों से सभी को अवगत कराया और अलग-अलग दिन पर अलग-अलग क्रियाकलापों जैसे महामारी के खिलाफ जागरूकता स्वच्छता,नशा उन्मूलन पर अपने विचार रखे।शिविर में श्रीमती नीलम जोशी,डॉ सुनील थपलियाल,रंजन अंथवाल, धनंजय, किशोर,सोहन आदि उपस्थित रहे।