December 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एमआईटी ढालवाला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं वेस्ट वॉरियर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित


•संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने किया स्वच्छता कार्यक्रम का संयुक्त रूप से छात्रों को झंडी दिखाकर आरंभ

स्वामी विवेकानंद की 150 वी जयंती के उपलक्ष में एमआईटी ढालवाला के सेवा कर्मियों एवं वेस्ट वॉरियर सोसाइटी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक रवि जुयाल एवं वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी के अंजलि राहुल द्वारा संयुक्त रूप से छात्रों को झंडी दिखाकर आरंभ किया गया इसके उपरांत सभी सेवा कर्मी जागरूकता रैली के रूप में नारे लगाते हुए ढालवाला वार्ड नंबर 11 निकट भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे वहां एकत्रित छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी तथा मुनि की रेती वार्ड 11 की सभासद वंदना थलवाल ने संबोधित किया

तथा छात्रों को स्वच्छता और स्वस्थ भारत की आवश्यकता से अवगत कराते हुए अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया तदुपरांत सभी छात्रों ने सफाई स्थल पर सघन सफाई अभियान चलाया जिसमें लगभग 20 कुंतल कूड़ा इकठ्ठा किया गया जो की लंबे समय से आस पास के नागरिकों द्वारा फेंका गया था।

सेवा कर्मियों ने आसपास के नागरिकों से विनम्र अपील एवम् स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ स्वच्छ रखें तथा भारत को स्वच्छ निर्मल एवं स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग दें । स्वच्छता कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने सेवाकर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा भी स्वच्छ भारत अभियान मिशन के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

जिसके लिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा करकट ना फेंके तथा नगर पालिका द्वारा मिशन मोड में संचालित कूड़ा गाड़ी में गीले और सूखे कूड़े को दो भागों में बांट कर घर घर दरवाजे पे आने वाली कूड़ा गाड़ी सोने घर का कूड़ा जमा करें हम सभी एक स्वच्छ और स्वस्थ और सबसे युवा देश के नागरिक है जिसके लिए हमे राष्ट्र को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का दायित्व हम सभी जिम्मेदार नागरिकों का है।

इस अवसर पर वेस्ट वॉरियर सोसाइटी देहरादून के राहुल अंजलि प्रज्वल प्रेम तथा डॉ प्रेम प्रकाश पुरोहित आशुतोष बछेती शिल्पी कुकरेजा सभासद वंदना थलवाल राष्ट्रिय सेवा योजना कार्यक्रम संयोजक डॉ रितेश जोशी राजेश चौधरी एवं रवि कुमार उपस्थित रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *