माँ धारी देवी एवं भगवान नागराज की दिव्य डोली शोभायात्रा का उग्रसैन नगर में हुआ भव्य स्वागत
1 min readऋषिकेश।अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के नेतृत्व में ऋषि एवेन्यू उग्रसैन नगर में माता रानी के जयघोष के साथ फूलमाला एवं पुष्प वर्षा कर दिव्य डोली का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके सँयुक्त रूप से कालोनी वासियों ने माता रानी से जोशीमठ में भू धसाव के कारण उतपन्न हुई समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना की।
महासभा के अध्यक्ष डाँ राजे नेगी ने कहा कि माँ धारी देवी एवं भगवान नागराज समस्त जनमानस का कल्याण करते हुवे आपदा की इस घड़ी में जोशीमठ निवासियों के साथ विशेष तौर से बेजुबान पशु- पक्षी, मवेशियों की भी रक्षा करे। डॉ नेगी ने बताया कि डोली शोभायात्रा दोपहर में होशियारी माता मंदिर रायवाला एवं शाम के समय हरिपुर कलां स्तिथ कालू सिद्ध मंदिर में रात्रि विश्राम कर कल सुबह हर की पैड़ी गंगा स्नान हेतु प्रस्थान करेगी।
श्री इष्ट देव सेवा ट्रष्ट देवभूमि के संस्थापक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल जी महाराज से बताया कि देव डोली शोभा यात्रा का आयोजन गत वर्ष की भांति सामूहिक विश्व शांति,मानव कल्याण एवं उत्तराखंड की देव संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किया गया है। उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश,दिल्ली हरियाणा एवं मध्य प्रदेश के नगरीय भृमण के पश्चात देव डोली शोभायात्रा माँ नर्मदा जी के पवित्र तट पर बसन्त पंचमी पर्व पर नैजा निशांन सहित स्नान करेगी।
इस मौके पर स्वागत करने वालो में समाजसेवी कमल सिंह राणा,दिलवर सिंह रावत,एमएस राणा,जे पी बहुखंडी,एस के श्रीवास्तव, उत्तम सिंह असवाल,सीता पयाल,नेहा भल्ला,वीपी सिंह,आर सी भट्ट,गोविंद अग्रवाल,दिनेश चंद्र पैन्यूली,मनोज राजपूत, अंकित नैथानी,अनिल जोशी,दिनेश थपलियाल, समेत भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।