उत्तराखंड पुलिस एवं ऋषिकेश एम्स के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को नुक्कड़ नाटक कर समझाया


ऋषिकेश।उत्तराखंड पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11 से 17 जनवरी जनवरी तक चलाया जा रहा है दिनांक 14 जनवरी को कोयल घाटी पर उत्तराखंड पुलिस एवं ऋषिकेश एम्स के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया।
जिसमें हेलमेट का वितरण भी किया गया।एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग ऑफिसर संजीव जांगिड़, नवप्रीत कौर, बीरबल मीणा,अजीत कुमार, मोनिका, प्रज्ञा ,बिंदु आदि के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।
जिसमें सहायक नर्सिंग अधीक्षक महेश देव स्ळे अखिलेश उनियाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एन पी डी ए महासचिव दिनेश लोहार भी मौजूद रहे एवं उन्होंने भी स्कूल के विधाथियो को सडक सुरक्षा के नियमो का
कड़ाई से पालन करवाने के लिए माता पिता से अपील की कि बच्चो को दुपहहिया वाहन कम उम्र मे नही दे क्योकि अभी वह सडक यातायात के नियमो से अनभिज्ञ है ऐसी अवस्था मे विधाथियो द्वारा वाहन चलाना सुरक्षित नही है।
दुर्घटना के बाद स्वम एवं परिवार पर मानसिक, शारीरिक एवं फाइनेनसियल बोझ आ जाता है।जिससे कभी कभी तो पारिवारिक बिखराव तक की स्थिती भी आ जाती है इसलिए सभी को सडक यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए ।