ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ऋषिकेश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया।
उक्त क्रम मे दिनांक 17 जनवरी 2023 को गठित टीम के द्वारा पीडब्ल्यूडी तिराहा हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास से स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E9402 पर एक अभियुक्त को 40 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी अमृत पाल पुत्र योगेश पाल निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश से और जिसके पास से माल़ बरामदगी विवरण में कुल 40 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की और एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E9402 मिली।जिसे गिरफ्तार करने में गठित पुलिस टीम में, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल विकास रहे।