December 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ऋषिकेश पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

1 min read

 

*अभियुक्त पूर्व में भी लूट एवं चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल

ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश में वादी मोहित सिंह तोमर पुत्र मोहन सिंह तोमर निवासी प्रतीतनगर रायवाला जनपद देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 18 जनवरी 2023 की शाम आशुतोष नगर चौराहे के पास से उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B5495 चोरी हो जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-31/23 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

चोरी की उपरोक्त घटना का पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए माल बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।गठित पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के पास लगे हुए सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया।

सर्विलांस की सहायता ली गई,घटनास्थल के आसपास निवासरत व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 22 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर दौरानी चेकिंग जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B5495 के साथ गिरफ्तार किया गया।

बता दें अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी एवं थाना जोशीमठ में भी चोरी और लूट के अभियोग पंजीकृत हैं जिसे गिरफ्तार करने में गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मीनू यादव, कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विकास रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *