बसंतोत्सव में मटकी फोड़ कार्यक्रम में 7 टीमों ने किया प्रतिभाग
ऋषिकेश। बसंतोत्सव में मटकी फोड़ कार्यक्रम में 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की तीन टीमें, आईडीपीएल इंटर कॉलेज की एक टीम, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की एक टीम, संस्कृत विद्यालय की एक टीम और महाकाल ग्रुप इस बार मटकी फोड़ का मुख्य आकर्षण गोविंदा की टोली रहा,मटकी फोड़ के संयोजक रामकृपाल गौतम ने कहा कि इस बार 18 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई।
इस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही जिसके कोच प्रवीण रावत जी थे और दूसरे स्थान पर महाकाल ग्रुप के टीम रही तथा तीसरे स्थान पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज सी टीम रही जिसके कोच विवेक शर्मा जी थे तथा दोनों टीमें प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही थी।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रायोजक अलक्षेंद्र ऑटो गैलरी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय नगद पुरस्कार दिए गए और संजय न्यूज़ एजेंसी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय ट्रॉफियां प्रदान की गई।श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा दर्शन महाविद्यालय को संस्कृत के उत्कृष्ट प्रस्तुति पर 51 सो रुपए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, दीप शर्मा ,विनय उनियाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, धीरेन्द्र जोशी,प्रभाकर शर्मा, चेतन शर्मा,जितेन्द्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, विकास नेगी,धनंजय रांगड़ आदि उपस्थित थे।