October 13, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

संस्कार सृजन स्कूल में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डाँ राजे नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


ढालवाला।गणतंत्र दिवस के अवसर पर ढालवाला स्तिथ संस्कार सृजन स्कूल में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डाँ राजे नेगी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संगीता पंवार ने मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बेंड ग्रुप के साथ ढालवाला में प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद मुख्यातिथि द्वारा झंडा रोहण किया गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ राजे नेगी ने कहा कि देश की समस्याओं को दूर करने के लिए वर्तमान व्यवस्था में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत होगी। इस अवसर स्कूली बच्चो द्वारा गढ़वाली,पंजाबी एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति पेशकर सभी उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

स्कूल में समय समय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर हिमांशु पंवार,यशपाल पंवार,अखिलेश, अमन,ममता चौहान, मस्तराम, प्रियंका बिजल्वाण, रेणु मटेला,सुमन डंगवाल सत्यपाल थलवाल, अंजली पंवार,लेखवार सिंह राणा सुमन गांधी,शिवांगी,हेमलता,पुजा, किरण अंजू समेत स्कूल की सभी शिक्षकाओ सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उग्रसैन नगर स्तिथ ऋषि एवेन्यू सोसायटी में समाजसेवी एमएस राणा, सोसायटी उपाध्यक्ष जेपी बहुखंडी,एसके श्रीवास्तव,दिलबर सिंह रावत एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने सँयुक्त रूप से झंडारोहण किया।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे