UPPSC : प्राविधिक शिक्षा विभाग को मिले 7 कर्मशाला अनुदेशक
1 min readप्रयागराज।प्राविधिक शिक्षा विभाग को 7 नए कर्मशाला अनुदेशक मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कर्मशाला अनुदेशक मशीन शाप के पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।
प्रयागराज दिनांक 03 फरवरी, 2023 को ऑनलाइन विज्ञापन संख्या- 04/2014-15. विभाग संख्या एस-12/30) द्वारा विज्ञापित प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक मशीनशाप के 7 पदों ( 04 पद अनारक्षित, उ० प्र० के अ० पिठ वर्ग हेतु 01 पद अनुसूचित जाति हेतु 01 पद अनुसूचित जनजाति हेतु 01 पद तथा क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत उ०प्र० की महिलाओं हेतु 01 पद आरक्षित) पर सीधी भर्ती द्वारा नियमित चयन किये जाने हेतु मा० आयोग द्वारा दिनांक : 30 जनवरी, 2023 को आयोजित साक्षात्कार के आधार पर निम्नलिखित अभ्यर्थियों को प्रश्नगत पद हेतु उपयुक्त पाते हुए नियुक्ति हेतु श्रेष्ठताक्रमानुसार संस्तुत किया गया है।
जिसमे अभ्यर्थियों के नाम प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, दानिश,सुनील कुमार पाण्डे, अतुल शर्मा, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार,ऋषिपाल रहे।
बता दें अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित 01 पद को नियमानुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी से भरा गया है। क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत महिला हेतु आरक्षित 01 पद के सापेक्ष कोई महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है।