सीमा डेंटल कालेज ने निगम की स्वच्छता मुहिम में बढ़ाया सहयोग का हाथ
*स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग:अनिता ममगाई
*पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
ऋषिकेश। स्वच्छता अभियान की मुहिम के तहत नगर निगम द्वारा सीमा डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में ग्राफिक ऐरा फाईन आर्ट के बच्चों ने पैंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छता के बिना न हम स्वस्थ रह सकते हैं और न ही हमारा देश। जमीन व पानी के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में स्वच्छता मुहिम के तहत स्कूल, कालेजों एवं इंस्टीट्यूटों मेंं चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अंतगर्त शनिवार को सीमा डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में आज फाईन आर्ट के बच्चों सहित सरस्वती विधा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ज्योति विशेष विधालय, केनद्रीय विधालय ,हरि चन्द गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज के बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों एवं गीत संगीत के जरिए अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये।साथ ही स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाएं उकेंरने के अलावा ब्रश चलाकर सफाई के महत्व को इंगित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं एवं विभिन्न इंस्टीट्यूटों में पेंटिंग एवं विभिन्न कला प्रतियोगिताओं के आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाना है ताकि इसके माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सके।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये गंदगी मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य यह भी है । इस दौरान महापौर ने विजेताओं को पुरस्कृत करने केे साथ तमाम प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने निगम के स्वच्छता मिशन में सकारात्मक सहयोग के लिए संस्थान मैनेजमेंट टीम का आभार भी जताया।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सीमा डेंटल प्रधानाचार्य हिमांशु एरन, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश गुप्ता , सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त , चंद्रकांत भट्ट , जोत्सना आदि मोजूद रहे।