एमआईटी संस्थान में होली पर उड़ा गुलाल


*होली पर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक:निदेशक रवि जुयाल
ऋषिकेश।एमआईटी संस्थान में बच्चो ने सोमवार को ही होली का त्योहार एक दूसरों को गुलाल लगाकर मनाया और एक दूसरे को होली के त्योहार की बधाई दी। उन्होंने बताया कि होली के दिन तो छुट्टी हो जाएगी, इसलिए हम सबने आज ही होली मनाने का फैसला किया है।
रंगों के इस त्योहार पर बच्चो में खुशी साफ झलक रही थी। वे नाचते गाते हुए बड़े ही हर्षित नजर आ रहे थे और बुरा न मानो होली गुनगुना रहे थे।छात्र छात्राओं ने अपने छोटे बड़ों को सम्मान शिष्टता के साथ गुलाल अबीर लगाया तथा होली की शुभकामनाएं दी। शिक्षा विभाग की ओर से एमआईटी, ढालवाला, ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गय।जिसमें स्वागत भाषण कॉलेज के काउंसिलिंग एवं गाइडेंस विशेषज्ञ राजेश चौधरी ने दिया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने सभी बच्चों व स्टाफ को होली के पर्व की बधाई देते हुए बताया की होली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। होली का त्योहार देश की संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। विदेशी भी इस अवसर पर भारत में आकर भारतीय संस्कृति का लुफ्त उठाते है। होली का त्योहार खुशियों एवं रंगों का पर्व है। इसे हमें सावधानी पूर्वक और इको फ्रेंडली रूप में मनाया जाता है।
संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकों ने भी एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी और सम्मान शिष्टता के साथ गुलाल अबीर लगाया।मौके पर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल, डॉ. ज्योति जुयाल, डॉ. रितेश जोशी, राजेश चौधरी, डॉ. पीपी पुरोहित, अंशु यादव, अजय तोमर, डॉ एल एम जोशी,रवि कुमार, आशुतोष बछेति, प्रियंका देशवाल, और शिल्पी कुकरेजा आदि मौजूद रहे।