December 10, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

नगर निगम महापौर ने बाजारों में भी छतिग्रस्त सड़कों का शुरू कराया कायाकल्प


*विभिन्न क्षेत्रों में महापौर ने किया निरीक्षण

*राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड की समस्याओं का कराया निराकरण

ऋषिकेश। नगर निगम  नगर में सड़कों का जाल बिछाने की कवायद में जुट गया है। मार्च  के अंत तक कई सड़कों का निर्माण आधुनिक तकनीकि से कराया जाएगा।शुक्रवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ बाजारों में भी सड़कों के कायाकल्प की कवायद शुरू कर दी। वार्ड 09 अंतर्गत मेन बाजार में निरीक्षण करते हुए उन्होंने कुछ स्थानों पर सड़क की स्थिति ठीक नही पायी। क्षेत्रवासियों सहित बाजार में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए उन्होंने तुरंत सड़क की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को भी मेयर ने सुना।

व्यापारियों द्वारा शौचालय की मांग किए जाने पर महापौर ने उन्हें आशवस्त किया कि निर्विवाद वाली जगह मिलते ही व्यापारियों की ये मांग पूर्ण कर दी जायेगी।बाद में महापौर ने वार्ड – 34  मालवीय नगर में निरीक्षण में भी निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का निराकरण कराया। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में निगम द्वारा चरणबद्घ श्रंखला में सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। बाजारों की कुछ सड़कों पर पैचवर्क के भी निर्देश दिए गये हैं।अधिकांश निर्माण कार्यों को इस माह के अंत तक पूरा करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार हो गई है।

प्रस्ताव भी पास हो गए हैं। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रीना शर्मा, गौरव कौशिक, बृजेश चंद शर्मा, राजेश कोठियाल, अभिषेक शर्मा, दीपक डंग, दीपक अग्रवाल, आशु अरोड़ा, अजय कालरा, सुधीर गुप्ता,चुन्नु कालरा, संजय व्यास, राजपाल ठाकुर, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, मदन कोठारी मोतीराम टुटेजा हरि शंकर मदान पंकज गुप्ता अमित गुप्ता प्रदीप गुप्ता राहुल पाल नवीन शर्मा  राधा बल्लभ, सुनील कुठेलिया , पूजा पोखरियाल,रामेश्वरी कंडवाल,कालिका कंडवाल, मनमोहन सेमवाल, सुलतान सिंह,अनुराधा शर्मा, प्रीति जोशी,विमला पोखरियाल, भगवती,दीपू, कमला बडोनी आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *