एमआईटी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कबीर चौरा आश्रम में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू


ऋषिकेश दिनांक 17 मार्च 2023 को एमआईटी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कबीर चौरा आश्रम में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूडी व संस्थान प्रबन्धन से निदेशक रवि जुयाल एवं अनिरुद्ध जुयाल उपस्थित रहे,मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,संस्थान की और से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित एवम स्वागत किया गया।
एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने बताया विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है। युवाओं के लिए इसका विशेष आकर्षण है क्योंकि यह छात्रों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ लगातार बातचीत करने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल, अनिरुद्ध जुयाल और मुनीकीरेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी उपस्थित रहे।इस अवसर पर सस्थान निदेशक रवि जुयाल एवं अनिरूद्ध जुयाल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवम छात्रों को मन लगाकर समाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने को कहा साथ ही सात दिवसीय शिविर हेतु शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोशन रतूड़ी ने बच्चों को स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन पर विशेष जोर देने के लिए कहा।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा रितेश जोशी एवम राजेश चौधरी द्वारा छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व और आगामी सात दिवसीय कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की सभी स्वयंसेवकों को सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज में कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में संस्थान निदेशक रवि जुयाल, अनिरुद्ध जुयाल, रोशन रतूड़ी, राजेश चौधरी, रवि कुमार, डॉ रितेश जोशी,अंशु यादव, डॉ प्रेमप्रकाश पुरोहित, शिल्पी कुकरेजा, पूजा पुरोहित एवं सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।