“एम आई टी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने निकाली स्पर्श गंगा अभियान के तहत जन जागरूकता एवं गंगा स्वच्छता रैली

ऋषिकेश।एम आई टी ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियो द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा “स्पर्श गंगा एवं जन जागरूकता अभियान” के अंतर्गत गंगा स्वच्छता रेली तथा गंगा स्वच्छता कर सभी लोगों को जागरूक किया गया।
यह जागरूकता अभियान जानकी सेतु से प्रारंभ होकर परमार्थ निकेतन से होते हुए रामझूला तक संचालित किया गया । जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा जल है तो कल है, नदी नहीं संस्कार है गंगा देश का श्रृंगार है गंगा, नदी का न करो अपमान ये है हम सब का सम्मान, गंगा देश का मान बढ़ाती दुनिया में हमें पहचान दिलाती आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में विशिष्ट वक्ता राजेश सिंह चौधरी ने अपने विषय छात्र जीवन मे निर्देशन और परामर्श की उपादेयता में कहा कि छात्र जीवन में यदि आप सदैव सकारात्मक सोच लेकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करेंगे। दूसरे वक्ता रवि कुमार शिक्षा विभाग ने अपने विषय छात्रों में युवा जागरूकता विषय में कहा कि आज के युवाओं को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता पड़ रही है क्योंकि आजकल युवा नकारात्मक वस्तुओं के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं,इसलिए उन्हें सकारात्मक प्रेरणाप्रद महापुरुषों के व्यक्तित्व से परिचित कराया जाये।
एमआईटी संस्थान के निर्देशक रवि जुयाल ने संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की तथा आगामी कार्यों के लिए अभिप्रेरित कर शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर डॉ0 रितेश जोशी व राजेश चौधरी,पूजा पुरोहित, रवि कुमार एवं प्रियंका देशवाल तथा सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।