“एम आई टी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियों ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक”
1 min readऋषिकेश।एम आई टी ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियो द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत लीसा डिपो तक रैली का आयोजन किया गया।यह जागरूकता अभियान रेलवे रोड से प्रारंभ होते हुए ऋषिकेश लीसा डिपो तक संचालित किया गया ,जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा “वृक्ष, पानी, शुद्ध हवा जीवन जीने की अनमोल दवा”।“वृक्ष लगाओ, प्रदूषण भगाओ” “वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ” आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
वनविभाग के एसडीओ मनमोहन बिष्ट ने एकदिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत स्वयंसेवियों को वन संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है ,ओर वनों को संरक्षित करके किस प्रकार आजीविका का साधन बनाया जा सकता है, और उन्होंने वनविभाग एवं नजदीकी गाँव के लोगों की सहायता से किस प्रकार जंगलों को संरक्षित किया, कैसे वहाँ पर पानी को इखट्टा करके जमीनों को नमी प्रदान करके पौधारोपण का कार्य किया जाता है, नाना प्रकार के अपने अनुभवों को साझा करके स्वयंसेवियों को जल संरक्षण ,वन संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
“Hevel River Rejuvenation” टीम वन संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए अपने अनुभवों से इस कार्य को पूरा करने में अपना सक्रिय योगदान किस प्रकार दे रहीं हैं उन्होंने इस प्रकार के सारे अनुभव हमारे स्वयंसेवियों के साथ साझा किए,कि कैसे उन्होंने चम्बा में पौधारोपण का कार्य शुरू किया और अपने आगामी कार्यों की सूचना भी स्वयंसेवियों से साझा की।तत्पश्चात उन्होंने लिसा डिपो में नर्सरी का भ्रमण स्वयंसेवियों को कराया एवं नर्सरी में उपस्थित विभिन्न प्रकार के प्रजाति के पौधों की जानकारी स्वयंसेवियों से साझा करी।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में श्रीमती पूनम शर्मा हरिचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने स्वयंसेवियो को कैम्प की महत्ता के बारे में बताया,एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी दूसरे वक्ता नरेंद्र प्रसाद कुकसाल ने भारतीय ग्राम उद्योग संस्थान द्वारा महिला रोजगार सर्जन और स्थानीय देशी उत्पादों के निर्माण पर बल दिया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर डॉ रितेश जोशी, राजेश चौधरी व पूजा पुरोहित, सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।