“एम आई टी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियों ने विश्व जल दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक”
1 min read
ऋषिकेश।एम आई टी ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के “छठवें दिन” विश्व “जल दिवस” के अवसर पर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत “वन परिसर मुनि की रेती” तक रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान कबीर चौरा आश्रम से प्रारंभ हो वन परिसर मुनि की रेती की ओर प्रस्थान हुआ जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा “जल बचाओ जीवन बचाओ”,“जल ही जीवन है”, “जल है तो कल है” इन नारों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया।
इसके बाद वन परिसर के अंदर स्वयंसेवियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा वन विभाग के SDO मनमोहन बिष्ट द्वारा वहाँ पर उपस्थित वनस्पतियों के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की गयी और नवाचार के अंतर्गत वन्य जीवों के पीने योग्य पानी हेतु निर्मित किये गये छः सीढ़ीदार तालाबों का निर्माण किस प्रकार किया गया,उसकी जानकारी दी गई तथा अपने अनुभवों को साझा किया।
बता दें वहां से प्रस्थान कर,चौदह बीघा वार्ड नम्बर 6 चंद्रभागा के समीप स्वयंसेवियों द्वारा “नुक्कड़ नाटक” का प्रदर्शन किया गया,जिसकी वहां उपस्थित दर्शकों द्वारा प्रशंसा की गई।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर डॉo रितेश जोशी, राजेश चौधरी व पूजा पुरोहित, सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।